टॉपिक का चुनाव:
हैलो दोस्तों यदि आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप को ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जानकारी के अनुसार एक सब्जेक्ट को चूज करना पड़ेगा, जिसे ब्लॉगिंग में nech कहते है,यह कुछ नही बल्कि अपने इंट्रेस्ट के अनुसार एक टॉपिक हैं जिसे आप अच्छी तरीके से जानते है,उसी को अपने वेबसाइट पर आर्टिकल के रूप मे लिखना होता है जैसे खेल के क्षेत्र की जानकारी,टेक्नोलॉजी की जानकारी,खेती किसानी की जानकारी जो भी हो,इसे आप चूज कर सकते हैं
Domain plateform:
इसके बाद आपको एक प्लेटफार्म की जरूरत होगी जहां पर आपकी वेबसाइट बनेगी,और उसी प्लेटफार्म पर आर्टिकल को लिखना होता है,जिसमे वेबसाइट की डिजाइन,layout,आदि टूल का इस्तेमाल किया जाता है, उदाहरण के रूप में wordpress,blogger हैं, भारत मे wordpress सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला प्लेटफार्म है,लेकिन इसके सभी फीचर्स paid हैं,यानी आपको पैसे देने पड़ेंगे,जब आप इस पर वेबसाइट बनाते है तो यह अपना एक sabdomainn लगा देता है,जैसे www.xyz.wordpress.com, ऐसे ही blogger पर भी subdomain आ जाता है जैसे www.xyz.blogspot.com आ जाता है,
अब इस सब subdomain को हटाने के लिए आपको एक होस्टिंग प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी,जो आपसे subdomain हटाने के लिए पैसे लेती है,इस होस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला hostinger हैं,दूसरा प्लेटफार्म godady है,बहुत सारे है लेकिन ये दोनो ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं
Hosting plateform:
subdomain हटाने के पश्चात आपको एक और प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है,जो आपकी वेबसाइट को होस्ट करे,और बाहरी आक्रमण जैसे हैकिंग से बचाए रखे, इसके लिए फिर आपको hostinger पर जान पड़ेगा, जहां पर आपको होस्टिंग के लिए 1 साल या 2 साल का चार्ज देना पड़ेगा,फिर आपकी वेबसाइट को होस्ट करेगा,यदि आप अपनी वेबसाइट blogger पर बना रहे है तो,आपको बस डोमेन खरीद कर ही वेबसाइट पब्लिश कर सकते है,क्योंकि ब्लॉगर की वेबसाइट को होस्टिंग की जरूरत नहीं होती,blogger खुद ही होस्ट करता है,लेकिन blogger की होस्टिंग कमजोर होने के कारण बड़ी वेबसाइट को लोग अन्य प्लेटफार्म का यूज करते हैं,
इसके बाद आपको अपने वेबसाइट को होस्टिंग करने वाले वेबसाइट से कनेक्ट करना होगा,फिर layout को अपने अनुसार बनाकर ,अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते है|यदि इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो कॉमेंट जरूर करें|