हल्द्वानी: देश के एक राज्य उत्तराखण्ड में जब से समान नागरिक संहिता (UCC) को विधानसभा में पारित किया गया है,तभी से ही राज्य के अलग अलग हिस्सों से विरोध की खबरे आ रही थी, इसी बीच हल्द्वानी जिले के एक स्थान पर अवैध मस्जिद को तोड़ने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच जाती हैं, जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा विरोध किया गया,लेकिन प्रशासन नही मानी और मस्जिद को गिराने लगी,तभी वहा की भीड़ द्वारा प्रशासन के अधिकारियों पर हमला कर दिया जाता है, प्रशासन इसे काबू करने के लिए कुछ करती, तब तक ये एक दंगे का रूप ले लेती है|
भीड़ ने जलाए थाना :
अक्रोशित भीड़ ने एक पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया,और जगह जगह पर आगजनी की,प्रशासन की ओर से और ज्यादा मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात कर धारा 144 लागू कर दी गई है,
हल्द्वानी की जिलाधिकारी वंदना सिंह बताया कि यह घटना पहले से प्रायोजित थी,जिसके लिए पहले से ही विरोध करने वाले लोग अपने छतों पर पत्थर इकट्ठा करके हमले की तैयारी में थे,इसमें इंटेलिजेंस की फेलियर नही है,हिंसा करने वालो ने राज्य को चुनौती दी है
हिंसा में पुलिस वालो को गंभीर चोट:
हिंसा के समय वहां पर मौजूद सुरक्षा बलों पर भी आत्मघाती हमले किए गए,जिससे कई पुलिस बलों को गंभीर चोटे आई है, बताया जा रहा है,एक महिला सुरक्षा कर्मी को घसीट कर मारा गया जो बेहद निंदनीय है,थाने पर पेट्रोल बम से भी हमले किए गए थे,सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लिया है, और कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है,
Twitter (एक्स) पर हो रहा हैं ट्रेंड:
सुबह से ही यह घटना टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा हैं,इसके साथ ही यह घटना ट्विटर(एक्स) पर हल्द्वानी बर्निंग #haldwaniburning के नाम से ट्रेंड कर रहा है|