How to convert picture data in xcl: पिक्चर डाटा को एक्सेल में कैसे बदले

Pryagtimes
0

How convert picture data in xcl: इमेज को एक्सेल में कैसे बदलें?

     पिक्चर डाटा को एक्सेल फाइल में कैसे बदलें? यह सवाल अक्सर पूछा जाने वाला है इस आर्टिकल में आज सिखाएंगे की हाउ टू कन्वर्ट पिक्चर डाटा इन एक्सेल, इसे जानने से पहले हम जानते हैं कि एक्सेल क्या होता है और निम्न बिंदुओ पर बताएंगे।

  • What is excel (एक्सेल क्या होता हैं?)
  • Where we get excel (एक्सेल कहां मिलता हैं?)
  • What is excel format (एक्सेल का फॉर्मेट क्या हैं ?)
  • How convert image data in excel (इमेज को एक्सेल मे कैसे बदलें?)

          What is excel (एक्सेल क्या होता है),

     एक्सेल एक तरीके का कलम और रो एक सीट है जो डाटा भरने के काम में आता है जैसे स्कूलों में अटेंडेंस के लिए एक रजिस्टर होता है उसी के एक पेज को एक्सेल शीट समझ सकते हैं, जिसमें बाएं तरफ स्टूडेंट का नाम होता है और होरिजेंटल दिशा में उसकी उपस्थिति को yes या no में लिखते हैं तथा उसे मार्क्स को भी होरिजेंटल दिशा में आगे लिखा जाता है, इसी प्रकार कंप्यूटर में use होने वाले डाटा पेज को एक्सेल शीट कहते हैं।


      Where we get excel (एक्सेल कहां मिलता हैं)

   एक्सेल शीट को कई सारी कंपनी बनाती हैं और अपने नाम दे देती है जैसे,गूगलशीट, ms -excel, etc.लेकिन माइक्रोसॉफ्ट का एक्सेल सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है क्योंकि गूगल शीट फ्री में मिलने वाला है लेकिन उसमें डाटा एनालाइज करने की सुविधा नहीं है जबकि एम एस एक्सेल में डाटा एनालाइज करने, ग्राफ बनाने, आदि की सुविधा दी गई है एम एस एक्सेल एक पैड वर्जन है यानी इस पैसे देकर ही इसका उसे किया जा सकता है, माइक्रोसॉफ्ट ने इसे अपने ऑफिस में use होने वाले सॉफ्टवेयर के साथ रखा है जिसे अब ऑफिस 365 के नाम से जाना जाता है।

    What is excel format (एक्सेल का फॉर्मेट क्या हैं)

     एक्सेल का फॉर्मेट horizontal और vartical कालम के फॉर्म में होता है इसके एक section को सेल कहते हैं इसमें 256 शब्द को लिखा जा सकता है, होरिजेंटल दिशा में चलने वाले row को A ,B,C,D....से प्रदर्शित किया गया है, तथा वर्टिकल दिशा में यानी नीचे जाने पर 1,2,3,4....से प्रदर्शित किया गया है, किसी cell को डायरेक्ट देखने के लिए उसे पर क्लिक करने पर उसका नाम पहले क्षैतिज का लेटर यानी A ,B,C,D.....आता है उसके बाद वर्टिकल जुड़ता है जैसे A1,B1,C3,M7,H8......एक्सेल फाइल को जब save से करते हैं तो अपने एक्सटेंशन .xls के साथ save होता है|

 How convert picture data in xcel(इमेज डाटा को एक्सेल मे कैसे बदलें)

    इमेज डाटा को एक्सेल में बदलने के लिए सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 को ओपन करें ,फिर एक्सेल को सेलेक्ट करें ,अब प्लस के आइकॉन पर जाकर न्यू शीट को ओपन करेंगे, इंसर्ट ऑप्शन में जाकर पिक्चर डाटा को सेट करेंगे और उसको एडजस्ट करेंगे, इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, अब एक्सेल इसे स्कैन करेगा और एक्सेल शीट पर प्रदर्शित करेगा, आपको रिव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा रिव्यू करने के बाद सबमिट anyway को क्लिक करने पर पूरा डाटा एक्सेल फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा।

इसे भी देखे। यूपीपी एडमिट कार्ड कब आएगा?

                  Upp admit card kaise dekhe?

                  Up police exam centre kaise check करे?


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top