U19 worldcup INDvsAUS final highlight
अंडर-19 के सेमीफाइनल को जीत कर इंडिया अंडर-19 की टीम रविवार 11 फरवरी को साउथ अफ्रीका के बिनानी में पूरी तरह से तैयार थी इस मुकाबले से भारतीयों को नवंबर में हुए सीनियर वर्ल्ड कप के जख्म को करने का पूरा मौका था लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने फिर वेलेंटाइन वीक पर तनाव जख्म दे दिया और 79 रन से भारत को हरा दिया।
- U19 world cup 2024 की शुरुआत
- U 19 world cup 2024 का सेमीफाइनल
- U 19 world cup 2024,फाइनल,टॉस और स्कोर
- INDvsAUS U19 world cup final result
U19 world cup 2024 की शुरुआत 19 जनवरी 2024 से हुआ जिसमें कुल 16 टीमों ने प्रति भाग लिया इसका पहला मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच के JB MARK OVEL में हुई जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 31 रन हराकर विजय अभियान शुरू किया, 24 मैच ताबड़तोड़ खेलने के बाद 6 टीम सुपर सिक्स में पहुंची, सुपर सिक्स के 12 मैच खेलने के बाद चार्ट में इंडिया,साउथ-अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे,
U19 world cup 2024 का सेमीफाइनल
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की चार टीम का पहला मुकाबला इंडिया vs साउथ अफ्रीका से था, जो 6 फरवरी 2024 को बिल मोर पार्क बिनोनी में खेला गया, इस रोमांचक मैच में इंडिया अंडर-19 ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 को दो विकेट से हराया, अब बारी थी दूसरे सेमीफाइनल की जिसमें पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 से था, यह भी एक टक्कर का मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पाकिस्तान अंडर-19 को एक विकेट से हराकर कराची एयरपोर्ट लैंड करा दिया।और यहां से दो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम फाइनल में पहुंची, इंडिया अंडर-19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महामुकाबला होने जा रहा था।
Image credit: icc tv |
Ind vs aus U19 final,toss,score
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के बिनानी में हुआ, सबसे पहले बता दूं कि यह मुकाबला भारतीयों को सीनियर वर्ल्ड कप की हार के दुःख को भरने वाला था, लेकिन क्या मैच शुरुआत हुआ टॉस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया जिससे ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने 50 ओवर खेलते हुए कुल 7 विकेट पर 253 रन बनाएं जिसमें इंडिया अंडर-19 के राज लंबनी को तीन, नमन तिवारी को 2 सौम्य पांडे और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिले, दूसरी पारी इंडिया अंडर-19 की थी जिसमें अंडर-19 इंडिया ने 43.5 ओवर में 174 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इंडिया अंडर-19 79 से ऑस्ट्रेलिया हार गई, इंडिया के इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया फिर से विजय रथ पर सवार हुई और भारतीयों के दिलों को टुकड़ों में बांट के रख दिया।
Image credit: icc tv |
INDvsAUS U19 result 2024
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया फिर से जीत कर मुस्कुराते हुए अपने देश पहुंचे,जबकि इंडिया को फिर से मुंह की खानी पड़ी,इंडिया की नजर अब आईसीसी के टेस्ट चैंपियनशिप पर है और हर हाल में इस को जीतना चाहेंगी।