Lucknow:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है,इसमें बताया गया है, कि जो भी विद्यार्थी अपने परीक्षा शहर को 10 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को डालकर देख सकते हैं,
कब आयेगा admit card:
भर्ती बोर्ड ने बताया कि exam centre उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाया गया है,exam centre को पहले दिखाया जा रहा है,जिससे 17 फरवरी से 18 फरवरी तक दो पालियों में होने वाले exam में अभ्यर्थी को पहुंचने में कोई परेशानी न हो, उत्तर प्रदेश police के exam भर्ती का एडमिट कार्ड 13 फरवरी से download होगा, जिसे अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर download कर सकते है,
अभ्यार्थियों को सलाह(suggetion)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि, वे exam center पर समय से 30 मिनट पहले पहुंच जाएं, और ध्यान रखे अपने साथ केवल एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट,2 फोटो,काली बॉल प्वाइंट पेन,और पानी की बोतल के अलावा कुछ भी नहीं लाएं,यदि किसी भी प्रकार की electronic gadget,जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,वॉच लेकर आते हैं तो बाहर ही रख दे,एग्जाम सेंटर के अंदर इन सब चीजों को पकड़े जाने पर ,आपका exam cancel किया जा सकता है,और भविष्य में किसी भी एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
कब आया था फॉर्म?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का फॉर्म 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया,जिसमे 60264 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए थे,आवेदन की शुरुआत 27 दिसंबर से हुआ,और 16 जनवरी 2024 तक भरा गया,जिसमे कुल लगभग 50 लाख आवेदन भरे गए, बोर्ड ने विज्ञापन में दिए गए तारीख 17 और 18 जनवरी को exam कराने की पुष्टि की थी, जिसे प्रतिबद्ध तरीके से बिना लेट करते हुए exam की नोटिस जारी कर दी है।