Anant and radhika pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बहुचर्चित शादी

Pryagtimes
0

 जामनगर: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बहुत चर्चा में चल रही है पूरा bollywood से लेकर एशिया के प्रसिद्ध कलाकारों को invite किया गया है,सबसे प्रसिद्ध कलाकार अरब देश की रिहाना है,जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे, अनंत और राधिका की यह pre-wedding है,जो तीन दिनों तक चलने वाली है,यह आयोजन गुजरात के जामनगर में हो रहा है।

Image credit:Getty images 

अनंत अंबानी:

     अनंत अंबानी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे है,ये अक्सर अपने संस्कार और पशु प्रेम की वजह से चर्चा में रहते है, अनंत अंबानी अभी 28 साल के है,

राधिका मर्चेंट:

    राधिका मर्चेंट Encore Helthcare के मालिक वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी है,राधिका मर्चेंट अभी 29 साल की है, राधिका ने somani international school mumbai,से स्कूलिंग की है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान से ग्रेजुएशन की है,राधिका मर्चेंट अपने पिता जी की कंपनी Encore Helthcare के Board of directors की member है,राधिका मर्चेंट एक classical dancer भी है,डांस की क्लॉस इन्होंने,Nibha dance academy mumbai,से की है

Image credit:Getty images 

अनंत और राधिका की शादी:

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत 1 साल पहले जनवरी 2023 से ही हुई है,और इस समय pre-wedding event चल रहा है,जो की 3 दिन का है,अनंत और राधिका की शादी इसी वर्ष जुलाई महीने में होना है।

कौन कौन आया pre-wedding में?

     इस Pre-wedding में बॉलीवुड के सभी फिल्मी सितारों के तो होना ही था,पर इसके साथ ही विश्व के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति mark zukerberg और Bill Gates भी मौजूद रहे,पर इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चित है,अरब की डांसर रिहाना,जो कुछ दिन पहले भारत का विरोध कर रही थी,उन्हें मुकेश अंबानी ने 75 करोड़ रुपए दिए डांस करने के लिए,Bill Gates डॉली की टपरी पर जाकर चाय भी पिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top